
यह तेरा कर्म है जो तेरा उत्साह बढाता है
यह तेरा धर्म है जो तुझे रास्ता दिखलाता है
जो इस मार्ग से हो गया दूर
वो अपने लक्ष्य से रहता सदा सुदूर
जीवन का नाम है प्रगति
बढाकर तू इसकी गति
पा सकता है वो सब
जो तेरा लक्ष्य है अब
परुन्तु यह सब तब होगा
जब तेरा एक उत्साही मन होगा
Well Said, Well wrote and Well Done....
ReplyDelete